JEECUP 2024 : पॉलिटेक्निक एग्जाम के लिए आवेदन शुरू


By Priyanka Pal29, Jan 2024 10:18 AMjagranjosh.com

UPJEE

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलिटेक्निक के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एग्जाम

इस परीक्षा का आयोजन कॉलेजों में एडमिशन के लिए राज्य स्तर पर किया जाता है। इस एग्जाम के तहत करीब 1400 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 2 लाख 28 हजार सीटों पर एडमिशन होंगे।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

उम्मीदवारों का भारतीय नागरिक होना जरूरी। उत्तर प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 35 प्रतिशत मार्क्स के साथ 10वीं पास होना चाहिए। उत्तर प्रदेश में कम से कम 10 साल से रह रहा हो।

एप्लीकेशन फीस

पॉलिटेक्निक में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा कराना होगा। जिसमें जनरल, ओबीसी और EWS कैंडिडेट को 300 रुपए और आरक्षित वर्ग को 200 रुपए जमा कराना होगा।

एग्जाम पैटर्न

यह परीक्षा CBT मोड में आयोजित की जाएगी। जो कि यूपी कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के सिलेबस पर आधारित होगी। एग्जाम में 400 नंबर के 100 एमसीक्यू टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे।

लास्ट डेट

पॉलिटेक्निक में आवेदन करने की प्रक्रिया 8 जनवरी से जारी है। जिसकी लास्ट डेट 29 फरवरी 2024 है। वहीं, उम्मीदवार ऑब्जेक्शन 30 मार्च से कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1 ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं। होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करें।

स्टेप 2

लॉग इन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें। फीस का भुगतान करें। डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म जमा कर दें।

How To Complete Your Syllabus On Time? Check Easy Tips