Apsara Iyer बनी Harvard Law की पहली इंडो अमेरिकन प्रेसिडेंटPrakhar Pandey
By Prakhar Pandey
07, Feb 2023 05:49 PM
jagranjosh.com
अप्सरा अय्यर29 वर्षीय अप्सरा अय्यर हार्वर्ड लॉ यूनिवर्सिटी की सेकेंड ईयर की छात्र है।
यू.जी&अप्सरा ने येल यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र, गणित और स्पेनिश में बीए किया हैं।
इंटरेस्ट इन आर्कियोलॉजी &आर्कियोलॉजी में इंटरेस्ट की वजह से अप्सरा ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमफिल की डिग्री भी की हैं।
इंवेस्टिगेशन&2018 में अप्सरा एक अपराध की जांच कर रही ‘मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी की एंटीक्विटीज ट्रैफिकिंग यूनिट’ में शामिल हुई थी।
चाइल्डहुड इंटरेस्ट&अय्यर बचपन से ही आर्कियोलॉजी में इंटरेस्ट रखती है। जिसके चलते उन्होंने इंडिया और पेरु में कई रिसर्च और फील्ड वर्क किया।
इंडो अमेरिकन प्रेसिडेंट&136 वर्षो में अप्सरा पहली ऐसी इंडियन अमेरिकन महिला है जिन्हें हार्वर्ड लॉ का प्रेसिडेंट चुना गया हैं।
एडिटर&इससे पहले अप्सरा एक एडिटर के रूप में हार्वर्ड लॉ रिव्यू का हिस्सा थीं।
मेंबर ऑफ जर्नल&अय्यर हार्वर्ड ह्यूमन राइट्स जर्नल और नेशनल सिक्योरिटी जर्नल में भी शामिल हैं। वह साउथ एशियन लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन की सदस्य भी हैं।
137 प्रेसिडेंट&1887 में हार्वर्ड लॉ रिव्यू की स्थापना हुई थी। अप्सरा अय्यर हार्वर्ड लॉ रिव्यू के 137वें अध्यक्ष के रूप में काम करेंगी।
Thank You For&&&Watching
JEE Main Result 2023 : इस Link से करें Result Check
Read More