क्या आप एक अच्छे टीम लीडर हैं? इन क्वालिटी से पहचाने


By Arbaaj12, Mar 2023 04:07 PMjagranjosh.com

टीम लीडर

एक टीम लीडर के अंदर कई लोग काम करते है ऐसे में टीम लीडर पर काफी जिम्मेदारियां होती हैं। आइए जानते हैं कि टीम लीडर कैसे अपनी क्वालिटी की पहचान करें।

टीम परफॉर्मेंस

एक टीम कैसी परफॉर्म करेंगी और आगे की रणनीति क्या होगी ये सब एक टीम लीडर जिम्मेदारी होती हैं।

काबिलियत

एक अच्छे टीम लीडर की क्वालिटी की पहचान होती हैं वो लोगों से चेहरे से भाव को समझ सकें।

टीम पर भरोसा

टीम लीडर की क्वालिटी होती हैं कि वो अपनी टीम पर भरोसा कायम कर सकें इससे टीम के साथ काम करने में काफी आसानी होती हैं।

अहंकार

एक बेहतर टीम लीडर वही होता हैं जो काफी अहंकार ना करें ऐसा करने से टीम के लोगों के साथ रिलेशन अच्छे रहते हैं।

पॉजिटिव रवैया

हमेशा अपनी टीम के लोगों के साथ रवैया पॉजिटिव रखें इससे टीम के सदस्य का आप पर काफी भरोसा बढ़ता हैं।

टीम का सपोर्ट

एक टीम लीडर की पहचान होती है कि वो हर परिस्थितियों में अपने टीम के लोगों के साथ खड़ा रहता हैं।

इमोशनल इंटेलिजेंस

एक टीम लीडर दूसरों की भावनाओं पर काबू पाना जानते हैं इसलिए इमोशनल इंटेलिजेंस का गुण होनी बेहद ही जरूरी होता हैं।

हाउसवाइफ के लिए टॉप 5 ऑनलाइन जॉब्स, देखें