कई लोगो के पास ड्रॉइंग, पेंटिंग, सिंगिंग कोई म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट की प्रतिभा होती है।
By Gaurav Kumar
23, Nov 2022 10:15 AM
jagranjosh.com
कई बार माता-पिता बच्चों को इन प्रतिभाओं को इसलिए नहीं निखारने देते क्योंकि इसमें इनकम प्राप्त करना मुश्किल होता है।
फैशन डिजाइनरअपने ग्राहकों के लिए CAD प्रोग्राम का उपयोग करके या हाथ से ड्राइंग करके, नई डिजाइन्स का निर्माण कर सकते हैं।
हाथ से स्केच करना शुरू कर सकते हैं.
आप अच्छा ड्रॉ कर सकते हैं और अगर पॉलिटिकली और सोशली अवेयर हैं तो कार्टूनिंग में करिअर बना सकते हैं।
अगर आपको एनिमेटर्स कार्टून, वीडियो गेम और एनिमेटेड फिल्मों के लिए मूविंग इमेज बनाना आता है तो आप इसमें भी करियर बना सकते हैं।
इसके साथ ही ग्राफिक डिज़ाइन, आर्ट कमिशन, स्कूल में आर्ट टीचर और आर्किटेक्ट एवं इंटीरियर डिज़ाइनर में भी अपना करियर बना सकते हो।
इनमें ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर आईआईटी सहित कई अच्छे इंस्टीटूट्स उपलब्ध है।
THANK YOU FOR WATCHING
जाने कौन थी झलकारी बाई?
Read More