क्या अगले साल से नहीं होंगे असम में 10वीं क्लास के बोर्ड ?
By Priyanka Pal
06, Jun 2023 12:56 PM
jagranjosh.com
न्यू एजुकेशन पॉलिसी -
शिक्षा प्रणाली को सुव्यवस्थित करने के लिए असम के सीएम हिमंत बिस्वा ने यह घोषणा की है कि राज्य में अब मैट्रिक परीक्षा नहीं होगी।
निर्णय -
यह निर्णय राज्य के राष्ट्रीय शिक्षा नीति की ओर से आया है जिसमें छात्रों के लिए पास और फेल सिस्टम जारी रहेगा।
10वीं - 12वीं बोर्ड
कक्षा 10वीं और 12वीं के अब दोनों राज्यों की परीक्षाओं को आपस में मर्ज कर दिया जाएगा।
दिशा निर्देश -
जारी नए दिशा - निर्देशों के तहत असम में अलग से मैट्रिक परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा।
अगले साल ने नहीं होंगे बोर्ड -
साल 2024 से असम कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन नहीं होगा यह स्कूल लेवल तक ही होंगी।
कक्षा 12वीं में पास छात्र -
इस बार असम कक्षा 12वीं बोर्ड आर्ट्स - 70.12%, कॉमर्स में 79.57% और साइंस में 84.96 फीसदी छात्र पास हुए हैं।
English Speaking Tips: ऐसे सीखें फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना
Read More