असिस्टेंट सर्जन के पद पर भर्ती, सैलरी डेढ़ लाख से ज्यादा
By Priyanka Pal28, Mar 2024 10:51 AMjagranjosh.com
सरकारी नौकरी
सरकारी नौकरी का सपना देख रहे साइंस स्ट्रीम वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका। तमिलनाडु मेडिकल रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से असिस्टेंट सर्जन के पदों पर भर्ती निकाली गई है। जानें योग्यता,फीस और आवेदन प्रक्रिया।
लास्ट डेट
असिस्टेंट सर्जन के 2553 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 24 अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 मई, 2024 है।
क्वालिफिकेशन
संबंधित भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास MBBS की डिग्री। मद्रास मेडिकल रजिस्ट्रेशन अधिनियम, 1914 के तहत रजिस्टर्ड सर्जन। इसी के साथ कम से कम बारह महीने के लिए हाउस सर्जन का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
ऐज लिमिट
जनरल कैटेगिरी के लिए 37 साल। तो वहीं आरक्षित वर्ग के लिए 59 और दूसरों से संबंधित भूतपूर्व सैनिक के लिए आयु सीमा 50 साल तय की गई है।
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये। तो, वहीं आरक्षित वर्ग को 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा कराना होगा। आवेदन के लिए उम्मीदवार उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mrb.tn.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
सैलरी
तमिल भाषा पात्रता परीक्षा, कंप्यूटर आधारित टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रोसेस और फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जाएगा। सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों को 56,100 से 1,77,500 रुपये प्रतिमाह, लेवल - 22 के अनुसार सैलरी दी जाएगी।
ऐसे करें अप्लाई
स्टेप1 उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mrb.tn.gov.in पर जाएं। होमपेज पर सहायक सर्जन भर्ती आवेदन लिंक खोजें।
स्टेप 2
लिंक पर क्लिक करें और इन पदों के लिए अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
महाराष्ट्र पुलिस भर्ती के लिए 31 मार्च तक करें अप्लाई, सैलरी 69 हजार तक