एलन मस्क से लेकर गौतम अडानी तक, इस उम्र में बने थे अरबपति


By Priyanka Pal15, Oct 2023 12:27 PMjagranjosh.com

मार्क ज़ुकेरबर्ग -

अमेरिकन बिजनेस मेग्नेट, कंप्यूटर प्रोग्रामर, इंटरनेट एंटरप्रेन्योर और फेसबुक सोशल मीडिया फाउंडर 23 की उम्र में बने थे अरबपति।

रिहाना -

बारबेडियन सिंगर होने के साथ - साथ रिहाना फेंटी एक बिजनेस वुमन और एक्ट्रेस हैं यह 33 साल की उम्र में बनी थी अरबपति।

बिल गेट -

अमेरिकन बिजनेसमैन, इन्वेस्टर और माइक्रोसोफ्ट के को - फाउंडर बिल गेट 31 की उम्र में बने थे दुनिया के अरबपति।

जेफ बेजोस -

एक अमेरिकन एंटरप्रेन्योर, इन्वेस्टर और अमेजोन के CEO जेफ बेजोस 35 साल की उम्र में बने दुनिया के अरबपति।

गौतम अडानी -

अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी 46 साल की उम्र में दुनिया के अरबपति के रूप में उभरे थे।

जैक मा -

चीन के जाने - माने बिजनेसमैन और अलिबाबा ग्रुप के को - फाउंडर जैक मा 45 साल की उम्र में बने थे दुनिया के अरबपति।

रिचर्ड ब्रैनसन -

ब्रिटिस बिजनेसमैन और कमर्शियल एस्ट्रोनॉट सर रिचर्ड ब्रैनसन 41 साल की उम्र में बने थे बिलेनियर।

एलन मस्क -

स्पेसएक्स और ट्विटर के फाउंडर एलन मस्क दुनिया में अरबपति 41 साल की उम्र में बने थे।

'सिटी ऑफ लाइट' भारत के किस शहर को कहा जाता है ?