दुनिया में सफल होना है तो उस इंसान के साथ रहो जो आपकी कमीं को दिखाए- अवध ओझा
By Priyanka Pal13, Mar 2024 05:47 PMjagranjosh.com
अवध ओझा
देश में अपनी नॉलेज और पढ़ाने के तरीके से प्रसिद्ध यूट्यूब टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर अवध ओझा को जाना जाता है। आप भी उनके विचारों से अपने जीवन की नयी शुरूआत कर सकते हैं।
सफल
ओझा सर का मानना है कि अगर आपको दुनिया में सफल होना है। तो, उस आदमी के साथ रहो जो आपकी तारीफ नही बल्कि आपकी कमियों को बताता है। इसी से आप जीवने में प्रोग्रेस करना सीखते हैं।
सपना
ओझा सर का कहना है कि आपको अपने सपने पूरे करने हैं, तो उनके बारे में किसी को मत बताओ। जीवन में तुम क्या करना चाहते हो यह तुम्हारे साय को भी पता नहीं चलना चाहिए।
चमकना
आगे ओझा सर का कहना है कि लोग आपके पीछे आपके बारे में बुराई करने लगे हैं। तो इसका साफ - सीधा मतलब है कि आपने चमकना शुरू कर दिया है।
पढ़ाई
ओझा सर का मानना है कि आपको पढ़ाई केवल इसलिए नहीं करनी चाहिए क्योंकि आपको नौकरी करनी है। बल्कि पढ़ाई इसलिए करो क्योंकि आपको अपने दिमाग को जिंदा रखना है।
ताकतवर
ओझा सर कहते हैं कि खुद के मन को और तन को ताकतवर बनाओ। क्योंकि जिंदगी की लड़ाई में यही तुम्हें ताकतवर बनाएगा।
ध्यान
अगर आपको अपने मन को काबू करना है तो ध्यान लगाना पड़ेगा। उन चीजों में जो आपको सफलता दिला सकती हैं। क्योंकि ध्यान ही एक ऐसी चीज है जिससे आप बड़ी से बड़ी प्रॉब्लम से लड़ सकते हैं।
ऐसी ही मोटिवेशनल कोट्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
कपिल देव के 10 प्रेरणादायक विचार जो आपका दिन बना देंगे