IAS की कोचिंग देने वाले अवध ओझा सर खुद कितने पढ़े लिखे हैं?


By Priyanka Pal02, Dec 2024 02:43 PMjagranjosh.com

अवध ओझा

यूट्यूब की दुनिया में मशहूर शिक्षकों में से एक हैं अवध ओझा। वे ऑनलाइन पढ़ाई के जरिए स्टूडेंट को UPSC की तैयारी कराने के लिए जाने जाते हैं। इसी के साथ बच्चें उनकी मोटिवेशनल स्पीच सुनने के लिए भी उन्हें पसंद करते हैं। आज इस वेब स्टोरी में जानिए उनकी एजुकेशन के बारे में

जन्म

जो लोग नहीं जानते उन्हें हम बता दें कि उनका पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है। उनका जन्म 3 जुलाई 1984 में, उत्तर प्रदेश के गोंडा में पोस्टमास्टर और वकील के घर हुआ था।

स्कूलिंग

अवध ओझा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई उत्तर प्रदेश के गोंडा में ही की। जिसमें उनकी शरारतों की शिकायतें मिलती रहती थीं। 10वीं के बाद की पढ़ाई पूरी करने के लिए उनका एडमिशन फातिमा इंटर स्कूल में हुआ था।

ग्रेजुएशन

उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की जिसमें मैथ्स सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है।

IAS का सपना

आज जहां वे अपनी ऑनलाइन क्लासेस के जरिए लाखों स्टूडेंट को IAS बनने की तैयारी करा रहे हैं। उससे पहले उनका भी सपना UPSC का एग्जाम क्रैक करने का हुआ करता था।

टीचर बनने का रास्ता

दिल्ली आकर जब उनसे UPSC मेंस क्लालिफाई नहीं हुआ तो उन्होंने बच्चों को पढ़ाने की योजना पर ध्यान दिया। तब यहां से उनकी जिंदगी में बड़ा मोड़ आया।

पढ़ाई का कौशल

शुरूआत में स्टूडेंट को उनके पढ़ाने का तरीका बिल्कुल पसंद नहीं आया। लेकिन बाद में उनके बेहतरीन तरीके ने बच्चों का दिल जीत लिया। जिससे उनके सक्सेस के द्वार खुल पड़े और बच्चे उनकी क्लासेस लेने के लिए बेताब होने लगे।

यूट्यूब चैनल

उन्होंने साल 2020 में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की, RAY Avadh Ojha के नाम से उनका कोचिंग सेंटर है, जहां लाखों छात्र UPSC की तैयारी करने के लिए आते हैं। इसी के साथ वे IQRA IAS के फाउंडर भी हैं।

नेट वर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अवध ओझा की नेट वर्थ 11 करोड़ रुपये है। उन्होंने अपने ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग से काफी मशहूरी हासिल की है।

ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Tridha Choudhury Impressive Education And Career Achievements