बोर्ड एग्जाम के समय भूलकर ना करें ये 8 गलतियांArbaaj
By Arbaaj Khan
09, Feb 2023 02:17 PM
jagranjosh.com
बोर्ड एग्जाम आने में कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में बच्चों को कुछ खास बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
समय &बोर्ड की परीक्षा होने में अब बस चंद दिन ही बचें हैं। ऐसे में चाहिए कि स्टूटेंट्स समय का खास ख्याल रखें।
सोशल मीडिया&&ये दौर सोशल मीडिया का है, ऐसें में छात्रों को एग्जाम तक सोशल मीडिया से दूरी बनानी चाहिए।
अनहेल्दी फूड &बोर्ड परीक्षा तक छात्रों को खान-पान के तरीके में बदलाव करना होगा, और अपनी डाइट में हेल्दी फूड्स को शामिल करना चाहिए।
प्रैक्टिस &बोर्ड में शानदार स्कोर के लिए स्टूटेंट्स को आज से ही अपने पुराने पेपर्स की तैयारी शुरु कर देनी चाहिए।
नया टॉपिक&अब बोर्ड के एग्जाम करीब है, तो छात्रों के नये टॉपिक पर समय बर्बाद ना करके जो पढ़ा हो उसका ही रिवीजन करना चाहिए।
पूरी नींद &कुछ छात्र एग्जाम की वजह से कम सोने लगाते है, जोकि सेहत के लिए हानिकारक हो सकता हैं। इसलिए छात्रों के चाहिए कि वो भरपूर नींद लें।
प्रेशर &परीक्षा के समय स्टूटेंट्स काफी पैनिक नहीं होना चाहिए, ये आप की स्वस्थ पर आसार डाल सकती हैं।
Read More
9 ऐसे जीव जिनकी होती हैं लंबी उम्र
Read More