By Priyanka Pal04, Feb 2024 03:25 PMjagranjosh.com
जेईई मेंस
जेईई मेंस 2024 के सेशन 1 की परीक्षा जनवरी में आयोजित की जाएगी। जिसका स्टूडेंट को इंतजार भी है।
टिप्स
अगर आप जेईई मेंस एग्जाम में पास होना चाहते हैं, तो आप इन टिप्स को फॉलो कर आसानी से इस एग्जाम में टॉप कर देश के सबसे बेहतरीन कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।
अपना एनालिसिस करें
इससे आपको अपनी काबिलियत, कमजोरी और नए अवसरोंं के बारे में पता चलता जाएगा।
नोट्स
एग्जाम के लास्ट टाइम पर जो आप कोचिंग के नोट्स लेकर पढ़ाई करने बैठते हैं। ये तरीका गलत है इस समय अपने हाथों से बनाए नोट्स को पढ़ें।
मैनेजमेंट
NCERT की किताब को पूरा पढें इसके साथ मॉक टेस्ट भी पूरा करते रहें और हमेशा टाइम मैनेजमेंट के साथ टेस्ट पूरा करने की आदत डालें।
स्टडी पर फोकस करें
यदि आपका फोकस हमेशा इस बात पर है कि आपने कम पढ़ा तो गलत है आपका ध्यान अधिक कॉन्सेप्ट पर होना चाहिए।
गलत किताबों को चुनना
छात्र अक्सर यह गलती करते हैं कि वे परीक्षा की तैयारी के शुरुआती दौर में ही ज्यादा से ज्यादा किताबें उठा लेते हैं। जबकि आपको सही स्टडी मटेरियल का चयन करना चाहिए।