By Priyanka Pal15, Sep 2023 04:27 PMjagranjosh.com
UPSC की तैयारी
भारत में सिविल सर्विस की परीक्षा चुनैतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक होती है जिसको पास करने बाद कोई भी अधिकारी बन सकता है। एग्जाम की तैयारी करते समय इन बातों का रखें ध्यान -
आंसर लिखना छोड़ देना
सिविल सर्विस की परीक्षा जैसे ही नजदीक आती है, उम्मीदवार लेखन के महत्व को भूल जाते हैं और अपनी तैयारी के समय मात्र उतना ही ज्ञान हासिल करते हैं जितने की जरूरत होती है।
याद करते रहना
उम्मीदवार जल्दी - जल्दी तैयारी को पूरा करने के चक्कर में महत्वपूर्ण आंकड़ों और तथ्यों को रटने लगते हैं।
समय प्रबंधन
एग्जाम के दौरान टाइम टेबल ऐसा बनाना चाहिए जो आपके किसी भी विषय पर बाधा न बनता हो।
NCERT को नजरअंदाज करना
यूपीएससी की तैयारी के लिए NCERT की किताबें ठोस आधार तैयार कर सकती हैं। इन्हें बिल्कुल ही अनदेखा करना गलत है।
करेंट अफेयर्स
अगर आप सोचते हैं कि देश की इतनी बड़ी परीक्षा को आप बिना समय सामयिक घटना के निकाल देंगे ये गलत है, इसके लिए आपका बाहरी दुनिया की जानकारी रखना भी जरूरी है।
मॉक टेस्ट का सहारा न लेना
मॉक टेस्ट छोड़ने से आपको निराशा होगी क्योंकि आप समझ नहीं पाएंगे कि अपनी परीक्षा कैसे दें।
परेशान
तैयारी को बेहतर बनाने के लिए बहुत जरूरी है आपका पॉजिटिव बने रहना इसलिए ध्यान लगाने वाले योगासन करना जरूरी है।
स्टैटिस्टिकल ऑफिसर बनने के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता