स्टूडेंट अब आयुर्वेद विज्ञान में दे सकेंगे UGC NET


By Priyanka Pal09, Nov 2024 10:39 AMjagranjosh.com

यूजीसी नेट

UGC ने आयुर्वेद बायोलॉजी को UGC-NET एग्जाम में एक सब्जेक्ट के तौर पर शामिल किया है।

सब्जेक्ट

अब NET दिसंबर 2024 सेशन के लिए अप्लाई करने वाले स्टूडेंट आयुर्वेद बायोलॉजी को सब्जेक्ट के तौर पर सिलेक्ट कर पाएंगे।

अप्लाई कौन कर सकता है?

ऐसे स्टूडेंट जो चार साल का ग्रेजुएशन कोर्स या 8 सेमेस्टर का UG कोर्स कर रहे हैं और अपने लास्ट ईयर में हैं वो NET के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

NET एग्जाम

ऐसे स्टूडेंट जो 4 साल का ग्रेजुएशन कर रहे हैं वे किसी भी सब्जेक्ट से NET एग्जाम दे सकते हैं।

UGC NET के लिए योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से 55 प्रतिशत नंबरों के मास्टर्स की डिग्री हो।

ऐज लिमिट

मास्टर्स की डिग्री के आखरी साल में हो वे भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसी के साथ की ऐज लिमिट तय नहीं की गई है।

वेबसाइट

नोटिस के मुताबिक, आयुर्वेद बायोलॉजी सब्जेक्ट का सिलेबस UGC-NET की वेबसाइट ugcnetonline.in पर डाल दिया गया है।

एग्जाम पैटर्न

नेट में दो पेपर होते हैं, पहला पेपर जनरल स्टडीज और दूसरा सब्जेक्ट से जुड़ा होता है। पेपर फर्स्ट 100 नंबर का होता है और पेपर सेकेंड 200 नंबरों का होता है।

सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Athiya Shetty's Impressive Educational Qualifications