By Priyanka Pal26, Jan 2024 05:44 PMjagranjosh.com
आयुष्मान खुराना
बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से नयी छाप छोड़ने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना को हर कोई जानता है। वो बॉलीवुड में अपने खास किरदारों के लिए मशहूर हैं। आगे जानिए अपने फेवरेट एक्टर की शैक्षिक योग्यता के बारे में -
जन्म
आयुष्मान खुराना की गिनती बॉलीवुड में सबसे बेहतरीन एक्टर के साथ की जाती है। उनका जन्म 14 सितंबर 1984 को चंडीगड़ में हुआ था। उनके पिता पी.खुराना एस्ट्रोलॉजर और न्यूमरोलॉजिस्ट हैं। उनकी मां पूनम खुराना एक होममेकर हैं।
एजुकेशन
आयुष्मान खुराना को किताबें पढ़ने का काफी शौक है। उन्होंने चंडीगढ़ के सेंट जॉन्स हाई स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने DAV कॉलेज से इग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन पूरा किया। अभिनेता ने पंजाब यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन स्टडीज से मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है।
करियर
आयुष्मान को एक्टिंग करने के लिए प्रेरणा माधुरी दिक्षित से मिली थी। उन्हीं से प्रभावित होकर उन्होंने एक्टिंग करने का फैसला किया। शुरुआत में उन्हें ऑडिशन में भी काफी रिजेक्शन फेस करना पड़ा।
बॉलीवुड में एंट्री
आयुष्मान ने एक्टिंग की दुनिया में प्रवेश करने से पहले MTV के रिएलिटी शो रोडीज़ सीजन 2 के विनर रह चुके हैं। जिसके बाद उनकी किस्मत चमकी। साल 2012 में आयुष्मान ने बॉलीवुड की पहली डेब्यु फिल्म विक्की डोनर से काम करना शुरू किया।
एक्टर आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक हैं। उनकी गिनती बॉलीवुड के सबसे पढ़े-लिखे एक्टर्स में की जाती है। वो कविताएं लिखने के भी काफी शौकीन हैं।
बेहतरीन अभिनेता
एक्टर बॉलीवुड में बेहतरीन अदाकारी और जरा हटके किरदारों को निभाने के लिए जाने जाते हैं। एक्टिंग के अलावा उन्हें किताबें पढ़ने, कविताएं लिखने और गिटार बजाने का भी शौक है।
Ravichandran Ashwin Education: स्पीन किंग की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन