सर्वे के अनुसार, B.A में सबसे ज्यादा छात्र लेते हैं एडमिशन


By Priyanka Pal29, Jan 2024 02:43 PMjagranjosh.com

ऑल इंडिया सर्वे

शिक्षा मंत्रालय की ओर से ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन का डेटा तैयार किया जाता है। जिससे हर साल यह जानने में आसानी होती है, कि भारतीय छात्र किस कोर्स को लेकर अपनी अधिक रुचि दिखा रहे हैं या एडमिशन ले रहे हैं। इसी सर्वे के तहत हायर एजुकेशन में रजिस्ट्रेशन करने वालों की संख्या साल 2021-22 में 4.33 करोड़ रही।

एडमिशन में बढ़ोत्तरी

जारी सर्वे के अनुसार हायर एजुकेशन में फीमेल रजिस्ट्रेशन साल 2014-15 में 1.57 करोड़ से बढ़कर साल 2021-22 में 2.07 करोड़ हुआ। साल 2014-15 की तुलना में साल 2021-22 में महिला SC छात्रों के रजिस्ट्रेशन में 51% की बढ़ोत्तरी देखने को मिली।

हर राज्य के छात्रों का डेटा

शिक्षा मंत्रालय की इस रिपोर्ट के अनुसार यूपी में 69.73 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया। महाराष्ट्र में 45.78 लाख और राजस्थान में 26.89 लाख स्टूडेंट्स का एडमिशन हुआ। हायर एजुकेशन में एडमिशन लेने के लिए केरल, तेलंगाना, हरियाणा, असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मेघालय, छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा भागीदारी रही।

बीए में एडमिशन

बैचलर ऑफ आर्ट्स में रजिस्ट्रेशन लेने वाले छात्रों की संख्या बाकि कोर्स के मुताबिक सबसे ज्यादा रही।

फीमेल कैंडिडेट

साल 2021-22 के दौरान 1.13 करोड़ स्टूडेंट्स ने B.A कोर्स में एडमिशन लिया, जिनमें 51% फीमेल स्टूडेंट्स और 49% मेल स्टूडेंट्स शामिल हैं।

साइंस स्ट्रीम

इसमें कुल रजिस्ट्रेशन 49.18% स्टूडेंट्स के हुए, जिसमें 50.8% फीमेल और 49.2% मेल स्टूडेंट्स हैं।

कॉमर्स

मेल स्टूडेंट्स 52.8% के साथ आगे हैं, जबकि 44.08% फीमेल स्टूडेंट्स ने कॉमर्स को अपना स्ट्रीम चुना।

विदेशी छात्र

विदेशी देशों से 46,878 छात्र यहां पढ़ने आते हैं। जिसमें इनमें नेपाल, अफगानिस्तान, अमेरिका समेत कई बड़े एजुकेशन हब वाले देश शामिल हैं।

Big Boss Fame Monalisa Impressive Educational Qualifications