By Priyanka Pal11, Jan 2024 05:26 PMjagranjosh.com
बच्चन परिवार
क्या आप जानते हैं कि बच्चन परिवार कितना पढ़ा लिखा है? आइए जानते बच्चन परिवार के सभी सदस्यों की शैक्षणिक योग्यता के बारे में।
अमिताभ बच्चन
बिग बी ने अपनी स्कूलिंग शेरवुड कॉलेज, नैनीताल से की है और उन्होंने B.sc की डिग्री करौली मल कॉलेज से हासिल की।
जया बच्चन
जया ने अपनी स्कूली शिक्षा भोपाल के एसटी जोसेफ स्कूल से की है जिसके बाद ग्रेजुएशन फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे से किया।
अभिषेक बच्चन
अभिषेक ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के जामनाबाई नर्सी स्कूल, मुंबई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, नई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल और स्विजरलैंड के एग्लोन स्कूल से की।
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के आर्य विद्या मंदिर हाई स्कूल, जय हिंद कॉलेज और माटुंगा के डीजी रूपारेल कॉलेज से की।
श्वेता बच्चन नंदा
श्वेता ने अपनी स्कूली शिक्षा स्विटजरलैंड में पूरी की और उच्च उच्च अध्ययन के लिए बोस्टन यूनिवर्सिटी भी गई।
आराध्या बच्चन
फिलहाल आराध्या मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रही हैं।
पॉपुलर सिंगर Taylor Swift की शैक्षणिक योग्यता जानें