खुद की नजरों में गिराती हैं आपकी ये आदतें
By Priyanka Pal
22, Dec 2023 06:00 AM
jagranjosh.com
आदतें
व्यक्ति की कुछ आदतें ऐसी होती हैं जिनसे वे कई बार खुद भी शर्मिंदगी महसूस करने लगता है।
झूठ बोलना
विश्वासघात करने से ऐसे में कोई व्यक्ति आप पर भरोसा करना बंद कर सकता है ये बातें आपको खुद भी परेशान करती हैं।
वादों को तोड़ना
यदि आपने किसी से प्रोमिस किया था कुछ करने के लिए तो ऐसे में आप नहीं कर पाते तो आपको तकलीफ देंगी।
शब्दों से तकलीफ
कई बार आपके शब्द दूसरों को बहुत तकलीफ देते हैं इससे व्यक्ति की निराशा आपको तकलीफ दे सकती है।
दायित्व
जिनकी उम्मीद आपके अपने करते हैं उनपर न उतर पाने के कारण आप बुरे बन जाते हैं और अपनी नजरो में गिर जाते हैं।
नकारात्मक रहना
यह आपके रिश्तों को नुकसान पहुंचा सकता है और आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मुश्किलें पैदा कर सकता है।
आदतें
आपकी कुछ सामान्य आदतें जिनसे किसी और को निराशा या दिक्कत देती हैं उनसे दुखी होकर आप अपनी नजरों में गिर सकते हैं।
Dark Psychology: चालबाजी में माहिर लोगों की आदतें
Read More