मोबाइल की 7 बुरी आदतें जो बच्चे की परफॉर्मेंस कर देती हैं बर्बाद


By Mahima Sharan02, Dec 2024 07:12 PMjagranjosh.com

अत्यधिक स्क्रीन टाइम

मोबाइल फोन पर बहुत अधिक समय बिताने से ध्यान कम लगता है और इससे अकेडमिक परफोर्मेंस खराब होता है।

देर रात तक फोन का इस्तेमाल करना

देर रात तक स्क्रीन का इस्तेमाल नींद में बाधा डालता है, जिससे स्कूल के दौरान एकाग्रता प्रभावित होती है।

लगातार सोशल मीडिया का इस्तेमाल

सोशल मीडिया पर अत्यधिक स्क्रॉल करने से पढ़ाई का समय कम हो जाता है और होमवर्क से ध्यान भटकता है।

निगरानी के अभाव

निगरानी के अभाव में, बच्चे अनुचित सामग्री तक पहुंच सकते हैं, जिससे उनकी मानसिकता और व्यवहार प्रभावित होता है।

कक्षा के दौरान टेक्स्टिंग

कक्षा में फोन का इस्तेमाल करने से पढ़ाई में बाधा आती है, जिससे कॉन्सेप्ट छूट जाती हैं और ग्रेड कम हो जाते हैं।

गेम की लत

घंटों तक मोबाइल गेम खेलना मोबाइल गेम की लत से स्कूलवर्क और कोर्स एक्टिविटी के लिए कम समय मिलता है।

पेरेंट्स कंट्रोल की अनदेखी करना

फोन के इस्तेमाल पर सीमाएं निर्धारित न करने से अनुशासन की कमी और खराब प्रदर्शन हो सकता है।

हद से ज्यादा फोन चलना बच्चों के मानसिक और शारीरिक दोनों ही विकास के लिए खतरनाक है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

Attractive Personality के लिए आज ही फॉलो करें ये तरीके