पढ़ाई की इन बुरी आदतों से दूर रहते हैं टॉपर छात्र


By Mahima Sharan09, May 2024 09:39 AMjagranjosh.com

टॉपर्स हैबिट

सभी माता-पिता अपने बच्चों को बेस्ट शिक्षा प्रदान करने का प्रयास करते हैं। वे चाहते हैं कि उनका बच्चा टॉपर बने, इसलिए आज हम आपको टॉपर बच्चे पढ़ाई के दौरान किन गलतियों को नहीं करते।

प्लानिंग न करना

जो छात्र अपनी पढ़ाई की योजना अच्छी तरह से नहीं बनाते हैं, उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में संघर्ष करना पड़ सकता है। इसलिए टॉपर बच्चों का पहला मोटिव ही प्लानिंग होता है।

नोट्स नहीं बनाना

एग्जाम से एक दिन पहले आपका सबसे सच्चा मित्र आपके नोट्स हैं, जो बच्चे नोट्स नहीं बनाते उन्हें बहुत परेशानी होती है। इसलिए टॉपर स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ-साथ नोट्स बनाते चलते हैं।

संदेह दूर करने में झिझक होना

कई छात्र स्कूल में रहते हुए अपनी कंफ्यूजन को दोबारा टीचर से पुछने में हिचकिचाते हैं। इसका कारण उनमें आत्मविश्वास की कमी को माना जा सकता है। वहीं, टॉपर  हमेशा अपने डाउट्स क्लियर रखते हैं।

घंटों पढ़ाई के बावजूद कोई नतीजा नहीं आना

कुछ बच्चे घंटों तक पढ़कर भी अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाते, वहीं कुछ बच्चे केवल कुछ घंटे में ही कमाल कर जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वे पूरे फोकस के साथ नहीं पढ़े वहीं, टॉपर कुछ घंटे ही पूरे मन  से पढ़ते और अच्छा स्कोर करते हैं।

गलतियों से न सीखना

सफल छात्र वही हैं जो अपनी गलतियों से सीखते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि वे दोबारा वही गलती करने से बचें। असफलता सफलता की सीढ़ी है।

इन आदतों को छोड़ने से कोई भी बच्चा टॉपर बन सकता है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

एक अच्छे लीडर में होती हैं ये 5 आदतें