कितनी पढ़ी हैं 'बंबई मेरी जान' की स्टार-कास्ट? जानिए
By Priyanka Pal05, Sep 2023 06:01 PMjagranjosh.com
बंबई मेरी जान
जानिए बंबई मेरी जान वेब सीरीज में अपने ट्रेलर से ही धमाल मचाने वाले सभी स्टार की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में।
के के मेनन -
एक्टर ने 1981 में 10वीं कक्षा पास की, मुंबई यूनिवर्सिटी से फिजिक्स में बैचलर करने के बाद MBA पुणे विश्विद्यालय से पूरा किया।
अविनाश तिवारी -
उन्होंने स्कूल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई मुंबई से पूरी की । एक्टिंग को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने चौथे सेमेस्टर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी और थिएटर से जुड़ गए।
कृतिका कामरा -
एक्ट्रेस को मुंबई में अपने अभिनय करियर को आगे बढ़ाने के लिए NIFT दिल्ली में ग्रेजुएशन को बीच में ही छोड़ना पड़ा।
अमायरा दस्तूर -
इस बेहद ही खूबसूरत अदाकारा ने एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई से ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है।
निवेदिता भट्टाचार्य -
निवेदिता ने लखनऊ के इसाबेला थोबर्न कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।
डायरेक्टर शुजात सौदागर -
भारत में जन्मे शुजात सौदागर ने एक प्रभावशाली करियर बनाया है।
Janmashtami 2023: सफलता के लिए फॉलो के गीता के ये अनमोल विचार