इस यूनिवर्सिटी ने लॉन्ज किया इंटरनेशनल विजिटिंग स्टूडेंट प्रोग्राम


By 2023-03-18, 12:24 ISTjagranjosh.com

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी -

इस यूनिवर्सिटी ने ‘इंटरनेशनल विजिटिंग स्टूडेंट प्रोग्राम’ लॉन्च किया है इस योजना से शोधार्थियों को एक सेमेस्टर के लिए भारत के बाहर प्रतिष्ठित वैश्विक संस्थानों में रिसर्च करने का अवसर मिलेगा।

योजना के अनुसार -

सिलेक्टेड स्टूडेंट्स दुनिया के टॉप 500 संस्थानों में से किसी एक संस्थान में लगभग 6 महीने तक एक सेमेस्टर बिताएंगे।

प्रोग्राम का उद्देश्य -

इस योजना का उद्देश्य नेटवर्किंग को बढ़ावा देना, सहयोगी अनुसंधान को सुविधाजनक बनाना, संस्थागत संबंधों को मजबूत करना, प्रायोगिक, सैद्धांतिक और पेशेवर कौशल विकसित करना है।

योग्यता -

Phd कर रहे छात्र जिन्होने 8 या उससे अधिक CGPA के साथ कोर्स पूरा किया है और जर्नल विषय में दो पत्र प्रकाशित किए हैं वे इसमें हिस्सा ले सकते हैं।

सहमति लेनी होगी जरूरी -

स्टूडेंट को अपने रिसर्च को जारी रखने के लिए जरूरी सुविधाए प्रदान करने के लिए संबंधित संस्थान से सहमति जरूरी होगी।

फेलोशिप का भी मिलेगा लाभ -

शोधार्थियों को विदेश में उनके सेमेस्टर के लिए प्रति माह 1,46,479 रुपये की फेलोशिप राशि भी मिलेगी।

सुविधाएं -

उन्हें इकोनॉमी क्लास रिटर्न हवाई यात्रा, वीजा शुल्क और स्वास्थ्य बीमा (यदि जरूरी हो) भी दिया जाएगा।

भत्ता-

इस योजना के तहत संबंधित छात्रों को सम्मेलनों में हिस्सा लेने या रुचि के अन्य संस्थानों में जाने के लिए मेजबान देश के अंदर लगभग 49,539 रुपये यात्रा भत्ता भी मिलेगा।

कल्पना चावला के ये विचार करेंगे मार्गदर्शन का काम