बैंक कैश डिपॉजिट रुल में बदलाव जानें क्या है नियम।
By Gaurav Kumar21, Jul 2022 12:05 PMjagranjosh.com
सरकार ने बैंकों में पैसा जमा करने और निकालने के नए नियम लागू किए हैं।
नए नियमों के तहत अब बैंकों में 20 लाख रुपये से ज्यादा जमा करने या निकालने पर पैन या आधार देना अनिवार्य कर दिया गया है।
10 मई को सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर इन नियमों को लागू कर दिया है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने आयकर (15वां संशोधन) नियम, 2022 के तहत नए नियम जारी किए हैं, जो 26 मई से प्रभावी हैं।
नए नियमों के लागू होने के बाद अब अगर कोई व्यक्ति कुल 20 लाख रुपये एक वित्तीय वर्ष में किसी बैंकिंग कंपनी, सहकारी बैंक या डाकघर में एक या एक से अधिक खातों में जमा करता है तो उसे पैन या आधार कार्ड देना होगा।
अब नए नियमों के तहत&बिना पैन या आधार कार्ड के किसी भी बैंकिंग कंपनी, सहकारी बैंक या डाकघर में, चालू या नकद क्रेडिट खाता नहीं खोला जा सकता है।
इन नियमों एक और मकसद ऐसे लोगों के वित्तीय लेनदेन पर नजर रखना भी है, जिनके पास अभी तक स्थायी खाता संख्या (PAN) नहीं है।
Read More
Ministry of Commerce का वर्क फ्रॉम होम को लेकर क्या है ऐलान, जानें