Bank Exam की कर रहे हैं तैयारी, तो अपनाएं ये स्ट्रेटेजी
By Mahima Sharan
06, May 2023 06:03 PM
jagranjosh.com
बैंक एग्जाम
हर साल भारत से करीब 60 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स SBI, IBPS,BOB द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं में शामिल होते हैं।
सिलेबस
बैंक एग्जाम के लिए सिलेबस लगभग एक ही जैसे होते हैं। इसलिए सबसे पहले बैंक एग्जाम की सिलेबस के हिसाब से तैयारी करें।
कटऑफ
किन विषयों के टॉपिक से कितने नंबर के सवाल पूछे जाते हैं, उसके हिसाब से विषय का कटऑफ तैयार करें और स्ट्रैटेजी बनाएं।
टॉपिक्स बांटे
कठिनाई के स्तर के आधार पर टॉपिकों को दो लिस्ट में बांटे। पहले में मजबूत टॉपिक में रखे और दूसरे में हार्ड टॉपिक्स को बांटे।
मजबूत पकड़ वाले टॉपिक
ऐसे टॉपिकों की तैयारी पहले करें जिसमें कम समय लगता है। इससे संबंधित सभी फॉर्म्युला और बेसिक कॉन्सेप्ट क्लियर करें।
कमजोर टॉपिक
मुश्किल टॉपिकों के लिए किसी एक्सपीरियंस वाले व्यक्ति या फिर अपने टीचर की मदद लें। बार-बार इन टॉपिकों को रिवाइज करें।
पिछले साल के प्रश्न
किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए बेहद ही जरूरी है कि आप कम से कम पिछले 5 सालों के प्रश्नों को सॉल्व करें। इससे प्रैक्टिस होती है।
आत्मविश्वास
सबसे जरूरी है खुद पर विश्वास रखना। आपका आत्मविश्वास मजबूत रहेगा तो आगे की तैयारियों के लिए उत्साह और मनोबल बढ़ेगा।
मॉक टेस्ट
मॉक टेस्ट का अभ्यास करने से आपकी गति और सटीकता में वृद्धि होगी। इससे यह भी पता चलेगा कि तैयारी कितनी हुई है और कितनी बची है।
12वीं के बाद कर सकते हैं ये डिप्लोमा कोर्स, लग जाएगी नौकरियों की लाइन
Read More