BBA या BCom: किसमें हैं ज्यादा करियर ऑप्शन? जानें


By Mahima Sharan15, Oct 2024 11:26 AMjagranjosh.com

करियर ऑप्शन

12वीं कॉमर्स बैकग्राउंड वाले ज्यादातर छात्र ग्रेजुएशन के लिए BBA और BCom चुनते हैं। हालांकि दोनों ही कॉमर्स कोर्स हैं, लेकिन इनमें कुछ अंतर है। आगे चलकर ये डिग्रियां आपके करियर ग्रोथ और सैलरी पैकेज को प्रभावित करती हैं।

BBA या BCom

अगर आप भी इन दोनों में से कोई कोर्स करने की सोच रहे हैं, तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि 12वीं कॉमर्स करने के बाद कमाई के मामले में इन दोनों में से कौन सा बेस्ट है, BBA या BCom और कहां हैं करियर के ज्यादा ऑप्शन...

BBA कोर्स

BBA का फुल फॉर्म है- बिजनेस मैनेजमेंट इन बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन। BBA के सिलेबस में बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग, ह्यूमन रिसोर्स और फाइनेंस जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं। बिजनेस फील्ड में जाने के इच्छुक लोगों के लिए BBA एक परफेक्ट कोर्स कहा जाता है।

BCom कोर्स

BCom का मतलब है- BCom बैचलर ऑफ कॉमर्स। इसमें अकाउंटिंग, टैक्सेशन जैसे विषयों को शामिल किया जाता है। B.Com में तकनीकी और अकाउंटिंग से जुड़े विषयों पर जोर दिया जाता है। बी.कॉम में अकाउंटिंग, कॉमर्स, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स, ऑडिटिंग और कमर्शियल लॉ के ज्ञान पर फोकस किया जाता है।

BBA सैलरी पैकेज

BBA करने वाले छात्रों को उनक ज्ञान के हिसाब से सैलरी मिलती है। बिजनेस मैनेजमेंट मेें सैलरी पैकेज 4-6 लाख, मार्केटिंग में सैलरी पैकेज 4-7 लाख, ह्यूमन रिसोर्स में सैलरी पैकेज 3-5 लाख और फाइनेंस में 5-8 लाख तक की सैलरी होती है।

B.Com सैलरी पैकेज

दूसरी ओर, B.Com में अकाउंटिंग करने वाले छात्र सालाना 3-5 लाख रुपए तक कमा लेते हैं। वहीं, फाइनेंस में औसत पैकेज 4-7 लाख, ऑडिटिंग में 4-6 लाख और कमर्शियल बैंकिंग में 5-8 लाख तक हो सकता है।

छात्र अपनी पसंद के हिसाब से कोर्स चुन सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

Top 7 Most Employable Degrees In India