BCCI Rules : इन नियमों को तोड़ने से डरता है हर क्रिकेटर


By Priyanka Pal14, Feb 2024 07:12 PMjagranjosh.com

BCCI के नियम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का सबसे बड़ा क्रिकेट बोर्ड है। ICC जो भी क्रिकेट से जुड़े नियम तय करती है वहीं हर बोर्ड के मेम्बर को मानना पड़ता है। इस बोर्ड के फैसले पर बड़ी से बड़ी क्रिकेट हस्ती उंगली उठाने से डरती है। आइए जानते हैं उनके बनाए गए रूल्स के बारे में।

नो बॉल

आईसीसी ने नो बॉल को लेकर नए नियम बनाए हैं। तीसरा अंपायर फ्रंट फुट की नो बॉल चेक करने के साथ पीछे वाले पैर को जांच सकता है।

गेंदबाजी

क्रिकबेज के अनुसार, अगर कनकशन का शिकार कोई बॉलर होता है। उसे रिप्लेस करने वाला प्लेयर मुकाबले में गेंदबाजी नहीं कर सकता।

स्टम्पिंग

अब ICC ने रिव्यू स्टम्पिंग में बदलाव कर दिया है। अब कोई टीम अपील करेगी तो साइट ऑन एंगल से स्टम्पिंग को देखा जाएगा।

ऑन फील्ड इंजरी

यदि कोई क्रिकेटर मैदान में घायल हो जाता है, तो उसे इलाज के लिए मैदान में चार मिनट तक का समय दिया जाएगा। अगर तय समय में ठीक नहीं होता है तो ग्राउंड से बाहर जाना पड़ेगा। अब सिर्फ 4 मिनट का खेल रोका जाएगा।

लड़ाई

यदि कोई प्लेयर मैदान में किसी दूसरे प्लेयर के साथ लड़ाई कर देता है तो उसकी फीस डिडक्ट होने के बजाए टीम को नुकसान पहुंचता है।

नियमो में बदलाव

BCCI भी इंटरनेशनल क्रिकेट में ICC के नियमों को मानती है। ICC हर साल क्रिकेट के नियमों में बदलाव करती रहती है।

ऐसी ही जनरल नॉलेज और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

What Is RBI's Clean Note Policy? Learn In Easy Points