IAS Officers : ब्यूटी विद ब्रेन हैं ये IAS अधिकारी
By Priyanka Pal
25, Jul 2023 06:57 PM
jagranjosh.com
रिया डाबी -
रिया डाबी IAS ऑफिसर टीना डाबी की छोटी बहन हैं जिन्होंने साल 2020 में UPSC एग्जाम में सफलता पाई और ऑल इंडिया रैंक 15वीं हासिल की।
सृष्टि जैन -
साल 2019 में सृष्टि जैन ने यूपीएससी परीक्षा पास कर ऑल इंडिया रैंक पांचवी हासिल कर सफलता हासिल की।
ऐश्वर्या श्योरन -
अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास करने वाली ऐश्वर्या श्योरन ने IAS बनने के लिए मॉडलिंग करियर खत्म कर दिया था।
तनु जैन -
उन्होंने यूपीएससी परीक्षा अपने तीसरे अटेंप्ट में 2014 में उन्होंने 648वीं रैंक हासिल की थी।
परी बिश्नोई -
एक सामान्य परिवार से आने वाली परी विश्नोई वर्तमान में सिक्किम की राजधानी गंगटोक में SDM के पद पर कार्यरत है।
स्मिता सभरवाल -
साल 2000 की यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 4 हासिल करने वाली स्मिता सभरवाल दिमाग से बहुत तेज - तर्रार ऑफिसर हैं।
6 Habits Of Highly Successful People
Read More