अपने लिए स्टडी कोर्स चुनने से पहले इन पॉइंट्स का जरुर रखें ध्यान।
By Gaurav Kumar12, Aug 2022 03:48 PMjagranjosh.com
मनचाही स्टडी स्ट्रीम चुनेंआपके एकेडेमिक कोर्स से आपकी करियर लाइन निर्धारित होती है. इसलिए विभिन्न कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के एडमिशन फॉर्म भरते समय ध्यान&जरुर रखें।
अपने करियर गोल का जरुर रखें ध्यानएकेडेमिक या प्रोफेशनल कोर्स चुनने से पहले भी स्टूडेंट्स अपने करियर गोल पर फोकस रखकर फैसला करना चहिए।
कॉलेज/ यूनिवर्सिटी फैकल्टीकॉलेज या यूनिवर्सिटी की फैकल्टी और कोर्स के टीचिंग और लर्निंग स्टाइल के साथ-साथ स्टूडेंट्स एंड फैकल्टी रेशो के बारे में पता कर लें।
एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज़ कोर्सेजएडमिशन से पहले कॉलेज या यूनिवर्सिटी की एक्स्ट्रा-करीकुलर एक्टिविटीज़ का जरुर पता कर लें।
यूनिवर्सिटी कैंपस में उपलब्ध फैसिलिटीज़एडमिशन लेने से पहले ही स्टूडेंट्स के लिए एजुकेशनल फैसिलिटीज़ जैसेकि लाइब्रेरी, साइंस लैब्स आदि का पता कर लें।
हॉस्टल फैसिलिटीकॉलेजों और यूनिवर्सिटीज़ की हॉस्टल फैसिलिटी पर भी पूरा ध्यान दें।
इंटर्नशिप एंड प्लेसमेंट की सुविधाइस संबंध में स्टूडेंट्स अपने एडमिशन से पहले &अवश्य जांच लें।