इंप्रेशन खराब करती हैं ये 7 आदतें, तुरंत करें सुधार


By Priyanka Pal26, Feb 2025 09:00 AMjagranjosh.com

इंप्रेशन खराब करती हैं ये 7 आदतें

ऑफिस हो या कोई भी जगह जहां आपको अपना बिहेवियर प्रोफेशनल रखना होता है। कुछ छोटी – छोटी आदतें आपकी इस इमेज को खराब कर सकती हैं।

दोस्तों को इग्नोर करना

अपने ऑफिस के दोस्तों को इग्नोर करना या उनकी हेल्प करने से मना करना आपके रिलेशन को खराब कर सकता है।

काम का श्रेय लेना

दूसरों के काम का श्रेय लेना एक बड़ी गलती है। इससे आपके सहकर्मी आप पर भरोसा करना बंद कर सकते हैं।

बुरा बर्ताव

बुरा बर्ताव करना, जैसे चिल्लाना, गाली देना, दूसरों का मजाक उड़ाना, ऐसी हरकतें आपकी इमेज पर बुरा असर डालती हैं।

शिकायत

जो लोग हर समय शिकायत करते रहते हैं और हर वक्त किसी न किसी से कंप्लेन करते रहते हैं। उन लोगों से ऑफिस में निगेटिविटी फैलती है।

टांग ना अड़ाएं

हर व्यक्ति को अपना काम करने का तरीका होता है। उनके काम में बिना मांगे टांग ना अड़ाएं।

फोन का लगातार इस्तेमाल

ऑफिस में अपना फोन का लगातार इस्तेमाल आपके दोस्तों को लगता है कि आप काम में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।

टाइम

टाइम को सही तरह से यूटिलाइज न करना आपके प्रोफेशनलिज्म पर सवाल उठाता है। समय पर आना और जाना आपके काम के लिए सीरियसनेस को दर्शाता है।

ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

रिवर्स साइकोलॉजी के इन तरीकों से खुद कामयाबी चूमेगी कदम