Mahila Samman Yojana: इस योजना का लाभ कैसे उठाएं, जानें अप्लाई करने के तरीके
By Mahima Sharan13, Dec 2024 11:42 AMjagranjosh.com
महिला सम्मान योजना
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'महिला सम्मान योजना' की शुरुआत की थी। यह सरकार की ओर से एक पहल है, जिसके तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने का वादा किया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर आप 2025 का चुनाव जीतती है, तो यह राशि बढ़ाकर 2100 रुपये प्रति माह कर दी जाएगी।
कब मिलेगा लाभ
केजरीवाल ने बताया कि इस योजना का लाभ तुरंत उपलब्ध नहीं होगा, लेकिन 'AAP' सरकार बनने के बाद ही इसका लाभ मिलेगा।
पात्रता मानदंड
बता दें कि इसके लिए महिला को दिल्ली की मतदाता होना अनिवार्य है। महिलाओं की सालाना इनकम 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही महिला की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बता दें कि चार पहिया वाहन की मालिक महिलाएं इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती हैं।
आवश्यक दस्तावेज
महिलाओं के पास वोटर आईडी, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?
महिला सम्मान योजना (MMSY) के लिए आवेदन पत्र दिल्ली सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
स्टेप 2
कृपया आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज इकट्ठा करें, फिर उन्हें अपने निकटतम दिल्ली सरकार के कार्यालय में जमा करें।
आधिकारिक अधिसूचना
एक बार जमा होने के बाद, अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए आपके आवेदन की रिव्यू करेंगे कि सभी जानकारी सही है और योजना की पात्रता मानदंडों को पूरा करती है। यदि आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है, तो आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा, जिसके आधार पर आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
यह योजना महिलाओं के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ