इंजीनियरिंग के बाद MBA करने से बढ़ेगा जॉब स्कोप


By Mahima Sharan06, Jun 2023 05:07 PMjagranjosh.com

करियर ग्रोथ

इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन के बाद MBA करने से करियर में प्रगति होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं साथ ही काम करने के लिए कई विकल्प भी मिल जाते हैं।

मैनेजिंग स्किल

ऐसा करने से मैनेजिंग स्किल की भी ग्रोथ होती है जिससे आपको अन्य कौशल निखर कर आती है जैसे योजना बनाना, आयोजन करना और नियंत्रण करना।

पूरी दुनिया में मान्य

MBA की डिग्री को पूरी दुनिया में मान्यता दी गई है देखा जाए तो PHD की डिग्री से ज्यादा एमबीए मान्यता दी जाती है।

नौकरी पाने के अधिक मौके

MBA प्रोफेशनल्स को कॉर्पोरेट की बेहतर समझ होती है साथ ही मैनेजमेंट की नौकरी मिलने के चांस भी दूसरों के मुकाबले ज्यादा होते हैं।

पैकेज

एमबीए प्रोफेशनल्स को काफी अच्छा सैलरी पैकेज मिलता है एमबीए करने वाले इंजीनियरों को फ्रेशर के तौर पर सात से आठ लाख सालाना सैलरी मिलती है।

एंटरप्रेन्योरशिप

इंजीनियरिंग के बाद एमबीए करने से भी एंटरप्रेन्योरशिप के दरवाजे खुलते हैं एक MBA डिग्री धारक व्यक्ति अपना बिजनेस चलाने के सक्षम है।

लीडर

इंजीनियरिंग के बाद एमबीए करने से आपको कॉरपोरेट सेक्टर में लीडर बनने के ज्यादा मौके मिलेंगे एमबीए कोर्स नेतृत्व कौशल विकसित करने में मदद करता है।

Fashion Designing Career: फैशन डिजाइनिंग में मिलती हैं ये जॉब्स