GATE Score 2024: कहां-कहां काम आएगा GATE स्कोर? जानिए


By Priyanka Pal18, Mar 2024 02:39 PMjagranjosh.com

गेट स्कोर 2024

IISc बेंगलुरु की ओर से गेट स्कोर 2024 यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जिसे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

तीन साल तक उपयोगी गेट स्कोर

हाल ही में गेट एग्जाम 2024, 3 से 11 फरवरी के बीच आयोजित हुआ था। रिजल्ट अनाउंस होने के बाद तीन सालों तक GATE स्कोर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

गेट स्कोर से मिलता है कॉलेज में एडमिशन

GATE स्कोर की मदद से कैंडिडेट्स IITs, IISc, IIITs, NITs जैसे देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं। रजिस्टर्ड कॉलेजों में MTech कर रहे स्टूडेंट्स को हर महीने स्टाइपेंड भी मिलता है।

नौकरी

गेट स्कोर के आधार पर कंपनियां कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट करती हैं और स्क्रीनिंग टेस्ट या इंटरव्यू के बाद इन कंपनियों में सीधा मौका देती है।

फेलोशिप

GATE क्वालिफाई करने के बाद इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और आर्किटेक्चर से जुड़े क्षेत्रों में मास्टर्स प्रोग्राम या रिसर्च प्रोग्राम में एडमिशन और फेलोशिप के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं।

स्कॉलरशिप

GATE स्कॉलरशिप्स के लिए शिक्षा मंत्रालय ने गाइडलाइन भी सेट की है। इसके मुताबिक स्कॉलरशिप के लिए सिलेक्शन में 70% वेटेज GATE स्कोर को दिया जाएगा और 30% वेटेज स्कॉलरशिप टेस्ट, इंटरव्यू या पिछले एकेडमिक रिकॉर्ड को दिया जाएगा।

विदेश में पढ़ाई

गेट में 90 प्रतिशत स्कोर करने वाले कैंडिडेट नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर जैसी बड़ी यूनिवर्सिटी में 2 साल के MS यानीई मास्टर्स इन साइंस प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं।

रिसर्च

आप गेट स्कोर के आधार पर IITs या IISc में PhD प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं। बैचलर्स के बाद GATE क्वालिफाई किया है तो बिना मास्टर्स के भी आप PhD प्रोग्राम जॉइन कर सकते हैं।

ऐसी ही करियर टिप्स, सरकारी नौकरियों, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Top 7 Reasons That Make Your Child Hate Math