Sports Quota: स्पोर्ट्स कोटा से पा सकते हैं सरकारी नौकरी और एडमिशन


By Priyanka Pal11, Jul 2023 11:41 AMjagranjosh.com

स्पोर्ट्स कोटा -

जो लोग खेल के क्षेत्र में अग्रणी रहते हैं उनके लिए सरकार ने शिक्षा और सरकारी नौकरियों में खेल कोटा लागू किया हुआ है।

डीयू में स्पोर्ट्स कोटा से कैसे ले सकते हैं एडमिशन ?

दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स कोटा से डायरेक्ट एडमिशन उन छात्रों को दिया जाता है जिन्होंने किसी प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व किया हो।

स्पोर्ट्स कोटा के लाभ -

सरकारी नौकरी जैसे - इंडियन रेलवे, भारतीय सेना, बैंक सहित कई सरकारी संस्थानों में समय - समय पर मेधावी उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।

कम अंक आने पर एडमिशन -

एकेडमिक्स में कम मार्क्स मिलने पर स्पोर्ट्स कोटा के छात्रों के पास वह सभी सर्टिफिकेट होने चाहिए जो कॉलेज ने तय किए हैं जिसके बाद छात्र को एडमिशन लेने में आसानी होती है।

अटेंडेंस में भी छूट -

स्पोर्ट्स कोटा से एडमिशन लेने वाले छात्रों को अटेंडेंस व इंटरनल टेस्ट्ड इत्यादि में भी छूट मिलती है।

गवर्नमेंट ऑफ इंडिया -

भारत सरकार उन मेधावी खिलाड़ियों की नियुक्ति करती है जो द.एशिया फेडरेशन खेलों, एशियाई खेलों सहित कई चैंपियनशिप में भाग लिया हो उनकी नौकरी में सीधी भर्ती होती है।

सरकारी नौकरी-

ऐसे मेधावी कैंडिडेट्स की नियुक्ति सीधी भर्ती ग्रुप सी या ग्रुप डी के माध्यम से की जाती है।

6 Life Lessons From Lord Shiva For Students