By Priyanka Pal08, Sep 2024 01:32 PMjagranjosh.com
5 AI टूल्स
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस हमारी रोजाना की जिंदगी में बहुत काम आ रहा है। आज जानिए उन 5 AI टूल्स के बारे में जिनसे आप काम को आसान बना सकते हैं।
AI टूल्स
इस वेब स्टोरी में बताए जा रहे ऐसे 5 फ्री AI टूल्स जो आपके लिए अलग-अलग क्षेत्रों में काम आ सकते हैं।
1. ChatGPT
मनुष्य की भाषा को समझने और उसका सृजन करने में इसका कोई तोड़ नहीं है। यह आपकी जिज्ञासाओं का सवाल देने, ईमेल ड्रॉफ्ट करने, कहानियां लिखने और यहां तक कि छात्रों के होमवर्क करने या इंजीनियरों के लिए कोड लिखने में भी बेहद मददगार है।
2. Gemini
यह उन छात्रों के लिए काफी अच्छा है, जिन्हें अपनी पढ़ाई में मदद की जरूरत है या जो कोई भी नई चीज सीखना चाहते हैं।
3. Claude
Claude रचनात्मक लेखन के लिए एक बेहतरीन टूल है। चाहें कविताएं बनानी हों या कहानियां अथवा स्क्रिप्ट लिखनी हो, आपके लिए Claude एक बेहतरीन टूल साबित हो सकता है।
4. Perplexity
यह AI-संचालित सर्च इंजन है। यह आपके सवालों के और भी सटीक और विस्तृत जवाब देने में सक्षम है। गूगल जैसे पारंपरिक सर्च इंजनों के विपरीत यह आपके सवालों के संदर्भ को समझता है।
5. DALL-E
DALL-E अपनी कल्पना शक्ति से उसका चित्र प्रस्तुत कर देगा। यह टूल उन सभी लोगों के लिए अच्छा है, जो विजुअल कंटेंट बनाना चाहते हैं, फिर चाहे वह मनोरंजन के लिए हो, शिक्षा के लिए हो या व्यवसाय के लिए।
सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
CAT 2024: इस साल में हुए बदलावों के बारे में जानिए