B-Tech के लिए यह है सस्ती ड्रीम यूनिवर्सिटी


By Mahima Sharan08, Sep 2023 06:37 PMjagranjosh.com

12वीं के बाद बीटेक

12वीं के बाद ज्यादातर छात्र बीटेक कोर्स चुनना चाहते हैं। बीटेक करने के बाद जॉब्स के कई सारे रास्ते खुल जाते हैं यही कारण है कि छात्र इस फील्ड में जाना ज्यादा पसंद करते हैं।

महंगी कोर्स

लेकिन यह कोर्स सभी के बस की बात नहीं होती। क्योंकि यह बेहद ही महंगी कोर्स है। बीटेक की पढ़ाई करने में अच्छे-अच्छो की हालत टाइट हो जाती है।

बेस्ट कोर्स

ऐसे में अगर आप भी बीटेक के लिए बजट फ्रेंडली कॉलेज की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए काम की खबर है। आज आप आपके लिए ऐसे कॉलेज का नाम लेकर आए है किसी बजट मात्र 1.50 लाख के आस-पास है।

COEP

यह यूनिवर्सिटी महाराष्ट्र के पुणे में स्थित COEP टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी है, जिसे पहले कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पुणे के नाम से भी जाना जाता था।

कोर्स

यह इंजीनियरिंग के लिए बहुत अच्छी यूनिवर्सिटी मानी जाती है। विश्वविद्यालय में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मेटलर्जी, कंप्यूटर सहित सभी प्रमुख शाखाओं में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं।

फीस

इस विश्वविद्यालय की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि से आने वाले छात्र भी यहां आसानी से प्रवेश ले सकते हैं, क्योंकि यहां की फीस बहुत कम है।

कोर्स टाइम

COEP टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में 4 साल के बी.टेक प्रोग्राम की कुल फीस 1,35,200 रुपये है। जो प्राइवेट कॉलेजों की तुलना में बहुत कम है।

प्लेसमेंट

लेकिन कम फीस के बावजूद इस यूनिवर्सिटी का प्लेसमेंट रिकॉर्ड कई महंगे कॉलेजों को पीछे छोड़ देता है। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, साल 2022-23 में यहां स्टूडेंट्स को 50.50 लाख तक के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ है।

Weekend Special: Top 7 Netflix Documentaries For Students!