कॉमर्स वालों के लिए बेस्ट हैं ये ऑप्शन, संवर जाएगा फ्यूचर
By Mahima Sharan13, Jul 2023 10:25 AMjagranjosh.com
CA Course
12वीं में कॉमर्स से पढ़ाई करने के बाद उम्मीदवार सीए की तैयारी कर सकते हैं सीए उम्मीदवारों की भारी मांग है एक बार CA की पढ़ाई पूरी होने के बाद सीधा लाखों-करोड़ों का पैकेज मिलता है।
बी.कॉम, एम.कॉम, पीएच.डी
अगर आपको पढ़ने का शौख है तो असिस्टेंट प्रोफेसर आपके लिए बेस्ट रहेगा आप किसी भी अच्छी यूनिवर्सिटी से बी.कॉम, एम.कॉम और पीएचडी की पढ़ाई करके प्रोफेसर बन सकते हैं।
बीबीए, एमबीए
12वीं कॉमर्स की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बीबीए और एमबीए सबसे ही बेहतरीन करियर ऑप्शन है आप किसी अच्छे कॉलेज से बीबीए और एमबीए कोर्स कर के लाखों कमा सकते हैं।
फोटोग्राफी
अगर 12वीं में आपके ज्यादा नंबर नहीं आए हैं तो फोटोग्राफी में अपना करियर आजमा सकते हैं इसके के बाद छात्र वीडियोग्राफी, मॉडल फोटो शूट, एड शूट आदि क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।
फैशन डिजाइनिंग
12वीं में कम अंक पाने वाले छात्र फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर आजमा सकते हैं आज के दौर में इस कोर्स को करने वाले छात्रों की काफी डिमांड है।
बैंकिंग में डिप्लोमा
12वीं के बाद बैंकिंग में डिप्लोमा बैंकिंग भी किया जा सकता है डिप्लोमा इन बैंकिंग कोर्स में छात्रों को बैंकिंग कानून, बैंक संरचना और उसका रुपया, विदेशी व्यापार और विदेशी मुद्रा, क्रेडिट और बैंक-ग्राहक संबंध जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं।
ई-कॉमर्स में डिप्लोमा
आज के समय में ई-कॉमर्स का क्षेत्र बहुत व्यापक हो गया है कॉमर्स से 12वीं करने वाले छात्रों के लिए यह एक बेहतर करियर विकल्प बन सकता है।
Digital Skill सीख कमाएं लाखों, युवाओं के लिए नौकरी के ढेरों ऑप्शन