College Admission 2023: हिंदी ऑनर्स के लिए डीयू के ये 7 कॉलेज हैं बेस्ट


By Priyanka Pal24, Jul 2023 06:21 PMjagranjosh.com

आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज -

जो भी छात्र हिंदी ऑनर्स में ग्रेजुएशन कंप्लीट करना चाहते हैं उनके लिए डीयू का यह कॉलेज एकदम सही ऑप्शन है।

इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वूमन -

कॉलेज छात्रों के बीच शारीरिक और पाठ्येतर गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए खेल की सुविधाएं भी प्रदान करता है।

किरोरी मल कॉलेज -

इसमें प्लेसमेंट सेल, एवेन्यूज़ है जो छात्रों की सहायता करता है और उन्हें कॉर्पोरेट दुनिया के लिए तैयार करता है।

श्री गुरू नानक देव खालसा कॉलेज -

बी.ए ऑनर्स के 7 कोर्सिस प्रदान करने के साथ कॉलेज में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों को सीयूईटी परीक्षा पास करनी होती है।

श्री तेग बहादुर खालसा कॉलेज -

दिल्ली विश्विद्यालय का यह कॉलेज साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स जैसे कई कोर्सिस प्रदान कराता है।

आर्यभट्ट कॉलेज -

यह कॉलेज लास्ट ईयर के के छात्रों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप सहायता प्रदान करता है।

भगिनी निवेदिता कॉलेज-

कॉलेज की स्थापना अगस्त 1993 में दिल्ली के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में 'महिला कॉलेज' के रूप में की गई थी।

खुश रहने के 5 बेस्ट टिप्स