बातों से सभी को कैसे बनाएं दिवाना? जानें टिप्स


By Mahima Sharan20, Jul 2023 12:32 PMjagranjosh.com

पब्लिक में बातें करना

चार लोगों के सामने खड़े होकर आपनी बात रखना हर किसे के बस की बात नहीं है अच्छे-अच्छों के पैर ठंड़े पड़ने लगते हैं।

फेवरेट लोग

वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते जिनके बातों के लहजे से सभी उनके फैन बन जाते हैं उनके मुंह खोलते है कि समां बंध जाता है और लोग शांति से उन्हें सुनना पसंद करते हैं।

किससे बात कर रहे हैं

बात करने से पहले देख लें कि आप किससे बात कर रहे हैं साथ ही इस बात पर भी ध्यान दें कि बातचीत के दौरान उसे कैसे व्यस्त रखा जाए ताकि वो बोर न हो।

मुश्किल शब्द

भाषा ऐसी होनी चाहिए जो समुह को समझ आ सके टेथे-मेथे औप पेचिदा शब्दों का इस्तेमाल न करें

बार-बार बात दौहराना

एक ही बात को बार-बार न कहें और एक ही बात के लिए दस अलग-अलग शब्दों का प्रयोग न करें। संदेश सरल और संक्षिप्त होने चाहिए.

आई कॉन्टेक्ट

जितना हो सके बातचीत के दौरान सामने वाले व्यक्ति से आंखों का संपर्क बनाए रखें। यह संचार का बहुत ही सशक्त माध्यम है।

फीडबैक

फीडबैक जरूर मांगें, दर्शकों या सामने वाले को आप कैसी लगीं, यह जानने का इससे बेहतर कोई और तरीका नहीं है।

JBT Teacher Recruitment 2023 : अप्लाई करने की डेट आगे बढ़ी