इंट्रोवर्ट हैं तो बड़े काम आएंगी ये 7 कम्युनिकेशन स्ट्रेटेजी
By Priyanka Pal06, Mar 2025 12:00 PMjagranjosh.com
कम्युनिकेशन स्ट्रेटेजी
कम बोलना कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन ऐसा जरूर बोलें जिससे दूसरों पर आपकी बातों का असर पड़े। इसके लिए आज इस वेब स्टोरी में जानिए 7 बेहतरीन कम्युनिकेशन स्ट्रेटेजी।
सोच समझकर बोलना
इंट्रोवर्ट लोग गहराई से सोचते हैं, इसलिए बिना सोचे-समझे बोलने से बेहतर है कि पहले ध्यान से सुनें और फिर सही जवाब दें।
छोटी बातचीत
इंट्रोवर्ट लोग अक्सर गहरी बातें करना पसंद करते हैं, ज्यादा बोलने की जगह सवाल पूछने पर ध्यान दें, जिससे सामने वाला बात जारी रखे।
बॉडी लैंग्वेज
बातचीत में बॉडी लैंग्वेज का बहुत बड़ा रोल होता है, जिससे सामने वाले पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। हल्की मुस्कान के साथ आप सामने वाले के साथ कॉन्फिडेंट में बात कर सकते हैं।
प्रैक्टिस करें
कम्युनिकेशन स्किल्स प्रैक्टिस से ही बेहतर होती हैं, इसलिए खुद की स्किल सुधारने की कोशिश करें। इसके लिए आप घर में शीशे के सामने किसी टॉपिक पर 2 मिनट तक बोलने की प्रैक्टिस कर सकते हैं।
ग्रुप में बात
इंट्रोवर्ट लोग अक्सर ग्रुप बातचीत से बचते हैं, लेकिन इसमें बात करने से कम्युनिकेशन स्किल बेहतर होती है। अगर ऑफिस मीटिंग में कोई चर्चा चल रही है, तो अपनी राय देने की कोशिश करें।
कम बोलने की ताकत
इंट्रोवर्ट लोग अक्सर अच्छे श्रोता होते हैं और यह एक बहुत बड़ी ताकत हो सकती है। जब कोई बात कर रहा हो, तो ध्यान से सुनें और फिर अपनी बात कहें।
विचार लिखें
इंट्रोवर्ट लोग सोचने में समय लगाते हैं, इसलिए अगर कोई जरूरी बातचीत करनी हो, तो पहले उसे लिख लेना सही होता है।
ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
1,2,3,4,5...साइकोलॉजी के अनुसार: किस दिन आता है आपका बर्थ डे? जानें पर्सनैलिटी