By Priyanka Pal28, Apr 2024 11:37 AMjagranjosh.com
जर्मनी
अगर आप IELTS के बिना विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं। तो जर्मनी में कई यूनिवर्सिटी इंग्लिश प्रोग्राम में प्रदान करती हैं। अगर आपने पहले भी इंग्लिश पढ़ी है तो इंग्लिश प्रोग्राम में बिना IELTS एग्जाम देने की जरूरत नहीं।
मलेशिया
यहां चुनिंदा यूनिवर्सिटी इंग्लिश प्रोग्राम प्रदान करती हैं। यहां के भी IELTS एग्जाम के बिना भी आप पढ़ाई कर सकते हैं।
सिंगापुर
यहां भी कुछ यूनिवर्सिटी इंग्लिश प्रोग्राम पेश करते हैं और यदि आप कुछ मानदंडों को पूरा करते हैं। अगर आप पहले इंग्लिश में पढ़ाई कर चुके हैं तो IELTS एग्जाम के बिना यहां पढ़ाई कर सकते हैं।
हंगरी
कुछ हंगेरियाई यूनिवर्सिटी इंग्लिश प्रोग्राम पेश करते हैं और यदि आपकी पहले भी एजुकेशन इंग्लिश में हुई थी। तो आप IELTS के बिना शिक्षा ले सकते हैं।
फ्रांस
अगर आपने अपनी पिछली शिक्षा अंग्रेजी में की है या आपके पास TIFL जैसा सर्टिफिकेट है, तो कुछ यूनिवर्सिटी बिना IELTS के आपको प्रवेश दे सकती हैं।
नॉर्वे
नॉर्वेजियन यूनिवर्सिटी में अक्सर इंग्लिश में प्रोग्राम होते हैं। यदि आपकी पूर्व शिक्षा भी अंग्रेजी में थी, तो IELTS एग्जाम देने की आपको कोई जरूरत नहीं।
स्वीडन
यहां भी नॉर्वे के समान ही प्रोग्राम पेश किए जाते हैं। यहां की यूनिवर्सिटी इंग्लिश प्रोग्राम करती है। यदि आपने पहले अंग्रेजी में अध्ययन किया है। तो संभावित रूप से IELTS के बिना आप यहां एजुकेशन ले सकते हैं।
नीदरलैंड
यहां भी ऐसी कई यूनिवर्सिटी हैं जो इंग्लिश प्रोग्राम पेश करते हैं और यदि आपने पहले अंग्रेजी मीडियम की शिक्षा प्राप्त की है। तो IELTS एग्जाम क्लियर करने की आपको कोई जरूरत नहीं।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।