10वीं के बाद ये डिप्लोमा कोर्स दिला सकती हैं अच्छी कमाई का मौका
By Mahima Sharan07, Jul 2023 03:36 PMjagranjosh.com
करियर ऑप्शन
10वीं के बाद अगर आप कुछ ऐसे कोर्स की तलाश में है जिसके पूरे होती है आपकी नौकरी लग जाए और आप ज्यादा पैसा कमा कर अपना लाइफ सेट कर सकें, तो यहां आपके लिए कुछ ऑप्शन दिए गए है।
टाइपिंग
10वीं के बाद आप विभिन्न भाषाओं में टाइपिंग का कोर्स कर सकते हैं, इसके बाद कोर्स पूरा होते ही आपकी अच्छी पैकेज के साथ जॉब लग जाएगी।
होटल मैनेजमेंट
10वीं के बाद आप होटल मैनेजमेंट में भी करियर बना सकते हैं, कोर्स पूरा होने के बाद यहा आसानी से नौकरी मिल जाती है।
कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग
कंप्यूटर डार्डवेयर के तौर पर भी करियर आजमा सकते है आधुनिकता के दौर में इस क्षेत्र में डिमांड बढ़ती जा रही है।
आईटीआई
10वीं पास के बाद आईटीआई में कई सारे जॉब ऑप्शन बेहतरीन सैलरी पैकेज के साछ उपलब्ध है। प्राइवेट से लेकर सरकारी जॉब में भी यहा बहुत डिमांड है।
डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स
फाइन आर्ट्स का डिप्लोमा कोर्स कक्षा 10वीं के बाद ही होता है इसके बाद शुरुआती सैलरी 20 हजार रुपए प्रति माह तक मिल जाती है।
डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर
ये फील्ड भी बेहत अच्छी है जिसमें बिल्डिंग की डिजाइन और उसके निर्माण से रिल्टेड काम के बारे में पढ़ाया जाता है।
Computer Science के अलावा इंजीनियरिंग के इन 5 कोर्स में है हाई सैलरी