12वीं के बाद चाहिए लाखों का पैकेज, इन कोर्स से चमकाएं अपनी किस्मत
By Mahima Sharan21, Mar 2024 02:52 PMjagranjosh.com
12वीं के बाद करियर
12वीं पूरी होते ही बच्चे उन कोर्स की ओर भागने लगते हैं जिससे उनका लाइफ सेट जाए। साथ ही छात्रों को सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियों की तलाश रहती है। इसलिए हम कुछ कोर्स की लिस्ट लेकर आए हैं जो भविष्य में आपके लिए कई सारे दरवाजे खोल देंगे।
एमबीबीएस कोर्स
बायोलॉजी स्ट्रीम से 12वीं पास करने वाले छात्र नीट परीक्षा देकर देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में दाखिला ले सकते हैं। एमबीबीएस कोर्स 5-6 साल का होता है।
रिसर्चर
विज्ञान विषय से 12वीं करने के बाद आप रिसर्च क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं। इसमें विभिन्न विषयों पर रिसर्च करना होता है। आप चाहें तो प्रोफेसर या शिक्षक भी बन सकते हैं।
बीटेक कोर्स
भारत में इंजीनियरिंग को देश के सबसे कठिन पाठ्यक्रमों में स्थान दिया गया है। बी.टेक कोर्स में प्रवेश के लिए जेईई परीक्षा पास करनी होती है। इस क्षेत्र में आपको करोड़ों के पैकेज वाली नौकरी आसानी से मिल सकती है।
बीआर्क कोर्स
अधिकांश लोग अपने जीवन में केवल एक बार घर बनाते हैं। इसके लिए वह आर्किटेक्ट की मदद लेते हैं। आर्किटेक्चर कोर्स करने के लिए जेईई परीक्षा पास करना अनिवार्य है।
डिजाइनिंग कोर्स
अगर आपकी रुचि डिजाइनिंग में है तो आपके लिए कई मौके हैं। आप फैशन डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन समेत कई अन्य कोर्स चुन सकते हैं।
ऐप्स की दुनिया
पिछले कुछ सालों में ऐप डेवलपमेंट के क्षेत्र में काफी तेजी आई है। आजकल हर चीज़ फ़ोन से नियंत्रित होती है। इस लिए इस क्षेत्र में युवाओं की डिमांड बढ़ रही है।
फोटोग्राफी कोर्स
यह एक रचनात्मक क्षेत्र है। मीडिया इंडस्ट्री से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक फोटोग्राफी की मांग तेजी से बढ़ रही है। अगर आप एक तस्वीर खींचने का शौख है तो आप इसमें बेहतर पैसा कमा सकते हैं।
लाइफ सेट करने के लिए यह टॉप कोर्स में से एक है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
मार्च में टॉप करेंगे ये 3 राशि के छात्र, सभी के बीच रहेगा बोल-बाला