By Priyanka Pal20, Oct 2023 10:42 AMjagranjosh.com
करियर
जो उम्मीदवार साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करते हैं वे अक्सर भ्रमित रहते हैं कि बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग में एडमिशन ले या फिर बीटेक, बीई यहां पढ़िए कौन सा कोर्स है आपके फ्यूचर के लिए बेस्ट।
इंजीनिरिंग
अगर आप आगे किसी कोर्स को लेकर इंजिनियरिंग करने की सोच रहे हैं तो जानिए BE और BTech में से कौन सा कोर्स आपके लिए ठीक है।
बीई
जो संस्थान अन्य क्षेत्रों के डिग्री कोर्स करने का अवसर देते हैं, वहां से इंजीनियरिंग करने पर हासिल होने वाली डिग्री बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग बीई होती है।
बीटेक
ऐसे संस्थान जो सिर्फ इंजीनियरिंग की डिग्री प्रदान करते हैं वह डिग्री बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी यानी बीटेक कहलाती है।
संस्थान
बीई की डिग्री देने वाले प्रसिद्ध संस्थान बिट्स पिलानी, अन्ना यूनिवर्सिटी आदि नाम शामिल है।
प्रसिद्ध संस्थान
प्रसिद्ध इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी (IIT), एनआईटी (NIT) और डीटीयू (DTU) आदि बीटेक की डिग्री प्रदान करते हैं।
बीई थ्योरी
बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री में थ्योरी और फंडामेंटल पर अधिक जोर देकर पढ़ाने का प्रयास किया जाता है। यह मजबूत सिद्धांतों पर आधारित है।
बीटेक
इसमें बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री में प्रैक्टिकल पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है।
How To Earn Money Through Photography? Know 7 Easy Ways