12वीं के बाद हो रही है करियर की टेंशन? इन फील्ड में करें पढ़ाई
By Mahima Sharan24, Feb 2024 02:31 PMjagranjosh.com
12वीं के बाद करियर
12वीं पास करने के बाद छात्र और अभिभावकों में बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता जाग उठती है। आइए जानते है 12वीं के बाद करियर ऑप्शन के बारे में।
करियर की शुरुआत
बारहवीं के बाद जब छात्र ग्रेजुएशन करने जाते है तो करियर ऑप्शन चुनने में भी कई परेशानियां आती है। ऐसे में आपको यह पता होना चाहिए की आप 12वीं के बाद कौन से क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले है।
लॉ या कानून का विषय
कानून के जानकार लोगों की मांग हमेशा रहती है। ऐसे में अगर आप अधिवक्ता, जज आदि बनना चाहते है तो लॉ के फील्ड में अपना करियर बना सकते है। कानून की पढ़ाई करने के लिए आप एलएलबी कर सकते है। साथ ही, आप क्लैट परीक्षा क्वालीफाई करके वर्ल्ड क्लास भारतीय संस्थानों से भी शिक्षा प्राप्त कर सकते है।
एविएशन सेक्टर
एविएशन सेक्टर में प्रवेश भी एक अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है। ऐसे में 12वीं पूरी करने के बाद खासकर छात्राएं मान्यता प्राप्त संस्थानों से शिक्षा लेकर एविएशन इंडस्ट्री में जा सकती है।
मेडिकल फील्ड
12वीं के बाद मेडिकल फील्ड में जाने की पढ़ाई भी आप शुरू कर सकते है। यह पेशा न सिर्फ आपके भविष्य को सुधारने का काम करेगा बल्कि इस पेशे में जाकर आप सामाजिक कार्यों में जुड़कर भी अहम भूमिका निभा सकते है।
कई कोर्स है ऑप्शन
मेडिकल की फील्ड में बीडीएस और एमबीबीएस के अलावा भी कई कोर्स मौजूद है। स्टूडेंट्स 12वीं के बाद एलोपैथी, होम्योपैथी, यूनानी, नर्सिंग, आयुर्वेद, पशु चिकित्सा, बीएससी, शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम समेत कई डिग्री और डिप्लोमा ले सकते है।
फैशन डिजाइनिंग
अगर आपका इंटरेस्ट किसी सामान्य से कपड़े को डिजाइनर और अट्रैक्टिव बनाने में है तो आप फैशन डिजाइनिंग में भी जा सकते है। आपकी क्रिएटिविटी आपको आगे चलकर मोटी कमाई करा सकती है।
जर्नलिज्म का कोर्स
12वीं के बाद काफी सारे ऑप्शन होते है। मीडिया और न्यूज चैनल में काम करने के लिए आप बीए इन जर्निज्म एंड मास कम्युनिकेशन आदि भी कर सकते है। साथ ही, कई अन्य डिप्लोमा कोर्स करके भी आप इस फील्ड में प्रवेश कर सकते है।
12वीं के बाद आप इन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ