JEE Main: नहीं क्लियर हो रहा है एग्जाम, चुनें ये बेस्ट ऑप्शन


By Mahima Sharan09, May 2023 03:03 PMjagranjosh.com

ऑप्शन

जेईई मेन 2023 परीक्षा में फेल हुए छात्र अभी भी बीटेक की पढ़ाई कर सकते हैं। यहां हम कुछ विकल्प दे रहे हैं जिन्हें छात्र चेक कर सकते हैं।

बीट्ससैट

यह पिलानी, गोवा और हैदराबाद में बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के तीन परिसरों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।

इंजीनियरिंग टेस्ट​

जेईई मेन 2023 परीक्षा में असफल होने वाले छात्र अन्य इंजीनियरिंग परीक्षा परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आप यहां एडमिशन ले सकते हैं।

​एसआरएमजेईईई​

वर्ष 2023 के लिए एसआरएमजेईईई के चरण 2 और 3 का आयोजन अभी बाकी है। बी.टेक कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार सीबीटी मोड में आयोजित राष्ट्रीय परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

​बीआर्क​

इंजीनियरिंग के अलावा, छात्र बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर को आगे बढ़ाने पर भी विचार कर सकते हैं। यह पांच साल का कार्यक्रम है।

​​नाटा​

NATA का मतलब आर्किटेक्चर में नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट है। भारत भर के विभिन्न कॉलेजों में बी.आर्क डिग्री हासिल करने के लिए छात्रों को इस परीक्षा को पास करना अनिवार्य है।

​TNEA​

TNEA इस परीक्षा का आयोजन तमिलनाडु राज्य में BArc की पेशकश करने वाले कॉलेजों में प्रवेश के लिए करती है।

CBSE Board Result 2023: एक SMS से ऐसे चेक करें बोर्ड रिजल्ट