9वीं से PG तक के छात्र उठा सकते हैं इन Scholarships का लाभ


By Mahima Sharan05, Jul 2023 06:13 PMjagranjosh.com

स्कॉलरशिप

कई विद्यार्थियों के साथ ऐसा होता है कि पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद आर्थिक के कारण पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं, ऐसे में स्कॉलरशिप छात्रों को बहुत काम आती है।

जेएम सेठिया मेरिट छात्रवृत्ति योजना 2023

इसकी खास बात यह है कि इसमें कक्षा 9वीं से लेकर पीजी यानी पोस्ट ग्रेजुएशन और प्रोफेशनल कोर्स तक के छात्र आवेदन कर सकते हैं 31 जुलाई तक jmitrust.com पर आवेदन कर सकते हैं।

कहा से मिलेगी जानकारी

ईमेल आईडी - jms_trust@yahoo.in, फ़ोन नंबर - (91)-33-2236-0368/67, मोबाइल नंबर - (91)-93397 93153।

रमन कांत मुंजाल छात्रवृत्ति 2023

रमन कांत मुंजाल छात्रवृत्ति रमन कांत मुंजाल फाउंडेशन द्वारा दी जाती है यह मुख्य रूप से फाइनेंस के छात्रों के लिए उपलब्ध है।

पात्रता

आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास 10वीं और 12वीं में कम से कम 80 फीसदी अंक होने चाहिए उनकी पारिवारिक आय सालाना चार लाख से कम होनी चाहिए।

ईमेल

आप इस पते पर ईमेल कर सकते हैं - Scholars@rkmfoundation.org. आप इस फ़ोन नंबर पर कॉल कर सकते हैं - 011- 430 - 92248।

लास्ट डेट

आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2023 है। अन्य विवरण जानने के लिए आप rkmfoundation.org पर जा सकते हैं।

Bihar Board 2023 : 11वीं क्लास में एडमिशन लेने की डेट आगे बढ़ाई