By Priyanka Pal01, Apr 2024 06:48 PMjagranjosh.com
इंग्लिश मीडियम स्कूल
हर माता - पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे का एडमिशन बढ़िया प्राइवेट स्कूल मे हो। जहां से वह फर्राटेदार इंग्लिश सीख सके। आज हम लेकर आए हैं, आपके बच्चों के लिए कुछ ऐसे ही दिल्ली के इंग्लिश मीडियम स्कूलों के जानकारी।
द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल
दिल्ली में स्थित यह प्राइवेट स्कूल अरबिंदो मार्ग पर है। यहां से आप अपने बच्चे की शिक्षा को बेहतर बना सकते हैं। यह स्कूल आपके बजट में एकदम फिट बैठता है।
OPG वर्ल्ड स्कूल
दिल्ली के द्वारका में यह प्राइवेट स्कूल मौजूद है। इसकी फीस 12 हजार रुपये है। अगर आप अपने नजदीकी स्कूल की तलाश कर रहे हैं, तो इस स्कूल को भी अपने बच्चे के लिए चुन सकते हैं।
माउंट कार्मेल स्कूल
इस स्कूल की शुरूआती फीस 50 हजार है। दिल्ली के द्वारका में स्थित इस प्राइवेट स्कूल की फीस आपके बजट में फिट बैठ सकती है। आपके बच्चे की शिक्षा यहां से इंग्लिश मीडियम में होगी।
सरदार पटेल विद्यालय
अगर आप अपने बच्चे के लिए प्री से 12वीं क्लास तक का स्कूल सर्च कर रहे हैं। और यदि आप लोधी एस्टेट नई दिल्ली के आस - पास रहते हैं। यहां आप अपने बच्चे का एडमिशन करा सकते हैं। यह इंग्लिश मीडियम स्कूल आपके बच्चे के लिए बेस्ट हो सकता है।
वसंत वैली स्कूल
नई दिल्ली के वसंत वैली स्कूल को 2023-24 के लिए एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा सह-शिक्षा दिवस स्कूल श्रेणी में देश में नंबर 1 स्थान दिया गया है। इस मान्यता प्राप्त स्कूल में एडमिशन लेकर आपके बच्चे का भविष्य संवर सकता है।
एसटी थॉमस स्कूल
यह प्राइवेट स्कूल दिल्ली के द्वारका में स्थित है। अगर आप बार - बार अपने बच्चे के लिए स्कूल चेंज नहीं करना चाहते हैं। तो यह स्कूल नर्सरी से 12वीं तक है यहां आप अपने बच्चे का एडमिशन करा सकते हैं।
चिन्मय विद्यालय
यह स्कूल वसंत बिहार दिल्ली में मौजूद है। यह स्कूल भी नर्सरी से 12वीं तक है। इस प्राइवेट स्कूल में एडमिशन कराकर आप अपने बच्चे का भविष्य सुधार सकते हैं।
SAM इंटरनेशनल स्कूल
दिल्ली के द्वारका में स्थित इस CBSE स्कूल में फीस 4000 से शुरू होती है। स्कूल का शांत वातावरण युवा शिक्षार्थियों के लिए एकांत और प्रेरणा का स्रोत है।
सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।