12वीं के बाद करें मेडिकल सेक्टर के ये बेस्ट शॉर्ट टर्म कोर्सेज
By Mahima Sharan02, Mar 2025 09:49 AMjagranjosh.com
शॉर्ट टर्म कोर्स
12वीं के बाद कई सारे छात्रों का सपना होता है कि वे मेडिकल फिल्ड में अपना करियर बनाएं। इसलिए, आज हम आपको मेडिकल के कुछ शॉर्ट टर्म कोर्स के बारे में बताएंगे, जो आपके करियर को नई उड़ान दे सकते हैं-
मेडिकल लैब टेक्नीशियन (MLT) कोर्स
मेडिकल लैब टेक्नीशियन का कोर्स सिर्फ 6 महीने से 2 साल तक का होता है। इसके लिए आपके पास 12वीं (PCB/PCM) की डिग्री होनी जरूरी है। वहीं, सैलरी की बात करें तो ₹15,000 - ₹40,000 प्रति माह तक मिल जाती है। इस कोर्स में आपको ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, पैथोलॉजी और एक्स-रे से जुड़ी जांच करना सिखाया जाएगा।
रेडियोलॉजी और एक्स-रे टेक्नीशियन कोर्स
रेडियोलॉजी और एक्स-रे टेक्नीशियन 1 साल का कोर्स है। जिसके लिए आपके पास 12वीं (PCB) की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, संभावित सैलरी: ₹20,000 – ₹50,000 प्रति माह तक की होती है। यहां आपको एक्स-रे, CT स्कैन और MRI जैसी डायग्नोस्टिक की ट्रेनिंग दी जाती है।
डिप्लोमा इन फार्मेसी
डिप्लोमा इन फार्मेसी 2 साल का कोर्स है, जिसके लिए 12वीं (PCB) की डिग्री आवश्यक है। इस कोर्स के बाद आप फार्मासिस्ट बन सकते हैं या अपनी मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं।
इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (EMT) कोर्स
12वीं (PCB) के छात्र इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन का कोर्स कर सकते हैं, जो 6 महीने से 1 साल का है। यहां एम्बुलेंस सर्विस, प्राइमरी मेडिकल और इमरजेंसी मेडिकल केयर की ट्रेनिंग दी जाती है।
डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी (OTT)
12वीं साइंस पास विद्यार्थी डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी का कोर्स चुन सकते हैं, जो 1 से 2 साल का होता है। इसकी संभावित सैलरी ₹20,000 – ₹50,000 प्रति माह होती है, जहां आपको अस्पतालों में सर्जरी टीम का हिस्सा बनने का मौका मिलता है, जो ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टरों को असिस्ट करते हैं।
साइंस के छात्रों के लिए ये कोर्स बेस्ट साबित हो सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ