गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को ज्वाइन कराएं ये क्लासेस, बनेंगे स्मार्ट


By Mahima Sharan08, Jun 2024 08:21 AMjagranjosh.com

समर प्रोग्राम

समर वेकेशन बच्चों के लिए कुछ नया सीखना का बेस्ट समय है। इस दौरान बच्चों को कोई समर क्लास ज्वाइन करवा सकते हैं। तो आइए जानते हैं टॉप कोर्स के बारे में-

डिजिटल मीडिया अकादमी

यह कोर्स कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और रोबोटिक्स से लेकर गेम डिजाइन और फ़िल्ममेकिंग तक बच्चों को सिखाती है।

आर्ट्स कोर्स

समर आर्ट कोर्स बच्चों के लिए नए तरीके और तकनीक सीखते हुए अपने रचनात्मक कौशल को निखारने का एक शानदार तरीका है।

लैंग्वेज प्रोग्रामिंग

लैंग्वेज प्रोग्राम की बदौलत, बच्चे मौज-मस्ती करते हुए नई भाषाएं सीख सकते हैं या अपनी लैंग्वेज स्किल में सुधार कर सकते हैं।

स्पोर्ट प्रोग्राम

शारीरिक गतिविधि स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती में सुधार कर सकती है, आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास को बढ़ा सकती है, और टीमवर्क, अनुशासन और लक्ष्य-निर्धारण जैसे महत्वपूर्ण कौशल सिखा सकती है।

ये कोर्स बच्चों की स्किल में निखार करती हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

7 Personality Traits Of A High-Value Woman