इन टिप्स की मदद से करें करियर की प्लानिंग
By Priyanka Pal
18, Nov 2023 02:35 PM
jagranjosh.com
करियर प्लेनिंग आपके रोजमर्रा और प्रोफेशनल लाइफ में आगे बढ़ने के लिए है बहुत जरूरी ।
गोल सेट करें -
जहां आप अपने करियर में पहुंचना चाहते हैं, छोटे हो या बड़े यहां आप दोनों को ही जरूरी मान सकते हैं।
एजुकेशन -
किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए ज्ञान लेना और होना दोनों पहलू मायनें रखते हैं।
नेटवर्क बनाएं -
इससे आपको नौकरी के अवसर, संघर्षों में मदद और मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है।
एक्सपीरियंस -
आपकी जिस भी फील्ड में दिलचस्पी है आपको उसका अनुभव होना बहुत जरूरी है इसलिए पहले इंटर्नशिप या ट्रेनिंग जरूर लें।
सीखते रहें -
प्रोफेशनल लाइफ में हमेंशा चेंजिस होते रहते हैं इसलिए अपडेट रहने और नई स्किल को हमेशा सीखने का प्रयास जारी रखें।
टाइम मैनेजमेंट -
समय का महत्व हर जगह होता है चाहे वे चाहे वे रोजमर्रा की जिंदगी हो या प्रोफेशनल लाइफ इसका सही उपयोग करना सीखे।
खुद को रखें मोटिवेट -
आपके अंदर डिसीप्लेन होने के साथ - साथ सेल्फ कॉन्फीडेंट और मोटिवेशनल होना बहुत जरूरी है, जिससे की आप सही फैसले ले सको।
ये हैं इन-डिमांड बिजनेस एनालिस्ट करियर ऑप्शन
Read More