इंग्लिश बोलने में कॉन्फिडेंस बढ़ाएंगे ये 5 शब्द


By Priyanka Pal17, Feb 2025 06:00 AMjagranjosh.com

इंग्लिश बोलने में कॉन्फिडेंस बढ़ाएंगे

आज के समय में इंग्लिश एक जरूरी भाषा बन गई है। जो न केवल करियर में मदद करती है, बल्कि आपके कॉन्फिडेंस को भी बढ़ाती है।

कॉन्फि़डेंस

अगर आप इंग्लिश बोलना सीखना चाहते हैं, तो आज की स्टोरी आपके बढ़े काम आने वाली है। जिससे आप इंग्लिश बोलने के साथ अपना कॉन्फिडेंस भी बढ़ा सकते हैं।

Too Weird

बहुत अजीब या अनोखा लगने पर आप अपनी बातचीत के दौरान too weird का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Nothing at all

ज्यादा कॉन्फिडेंट दिखने के लिए आप कुछ भी तो नहीं की जगह nothing at all का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Too Good

बातचीत के दौरान आप कुछ अच्छा लगने पर too good या very good का इस्तेमाल कॉन्फिडेंट दिख सकते हैं।

Wait a Minute

खुद को कॉन्फिडेंट दिखाने के लिए आप दूसरों को रोकने के लिए wait a minute का इस्तेमाल कर सकते हैं।

At Least

बात करते समय आप कम से कम की जगह at least का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Finally

आम बोलचाल के समय आप किसी काम को पूरा करने के बाद finally का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसी ही सॉफ्ट स्किल, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

7 Secret Tips To Have Wealth In Your 30s